इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिंग्नल सिस्टम से नया पैनल शुरू

दिलदारनगर। संवाददाता पटना डीडीयू रेलखंड पर दिलदारनगर स्टेशन को आधुनिक सिग्नल सिस्टम से...

offline
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिंग्नल सिस्टम से नया पैनल शुरू
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , गाजीपुर
Fri, 24 Mar 2023 10:20 PM

दिलदारनगर। संवाददाता

पटना डीडीयू रेलखंड पर दिलदारनगर स्टेशन को आधुनिक सिग्नल सिस्टम से शुक्रवार को लैस हो गया। दानापुर रेल मंडल के मुख्य दूरसंचार अभियंता मनीष कुमार तथा मंडल परिचालन प्रबंधक अरविंद कुमार ने इंटरलॉकिंग का कार्य कराया। इस दौरान श्रमजीवी , पटना-मथुरा समेत कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा।

मुख्य दूरसंचार अभियंता ने बताया कि दिलदारनगर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य आज शुरू हो गया है। साथ ही पुराने सिंगल को हटा दिया गया है और नये सिग्नल को जोड़कर डिस्प्ले यूनिट को लगाकर आधुनिक इलेक्ट्रानिक पैनल सिस्टम शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस सिस्टम को चालू करने के लिए 4. 45 से 5.55 तक अप और डाउन में मेगा ब्लाक लिया गया। इस दौरान अप में श्रमजीवी, मेमो पैसेंजर , लोकमान सुपरफास्ट सिकंदराबाद ,पटना इंदौर,पटना मथुरा एक्स, ब्रम्हपुत्र मेल तथा डाउन में भागलपुर दादर, मेमो पैसेंजर, मगध एक्सप्रेस, अहमदाबाद आसनसोल एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रभावित रही। मंडल परिचालन प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रणाली के लागू होने से सिग्नल में कोई खराबी आने पर तुरंत ठीक हो जाएगा। इस सिस्टम को मशीन मुख सिंगल को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरलॉकिंग से जोड़ा गया है। मौके पर मंडल अभियंता अजीत कुमार,यशवंत प्रताप सिंह, सेक्शन इंजियर अवधेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान, यातायात निरीक्षक संजय कुमार, सोनू कुमार, जमालुद्दीन, दीपक कुमार, सुभाष, रविकुमार, सुबोध कुमार उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Ghazipur News Ghazipur Latest News Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Latest News