Negligence of Municipal Cleaners Causes Waterlogging in Ward 5 Jamania नगर के वार्ड नंबर पांच में जलभराव से बढ़ी परेशानी, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsNegligence of Municipal Cleaners Causes Waterlogging in Ward 5 Jamania

नगर के वार्ड नंबर पांच में जलभराव से बढ़ी परेशानी

Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका के सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण नगर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 30 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
नगर के वार्ड नंबर पांच में जलभराव से बढ़ी परेशानी

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका के सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण नगर के वार्ड नंबर पांच में नाली का पानी सड़कों पर लग हो गया है। इससे मोहल्ले वालों के साथ राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के चलते कॉलेज जाने वाली छात्राओं को पानी में होकर जाना पड़ रहा है।

वार्ड के पंकज निगम, राजू, नफीसुल अंसारी, अजीमुल आदि लोगों ने बताया कि साफ-सफाई नहीं होने के कारण वार्ड नंबर पांच की गली के साथ सड़क पर जल जमाव हो गया है। इससे मोहल्ले वालों के साथ राहगीरों को काफी दिक्कतें हो रही है। लेकिन पालिका प्रशासन जल भराव की सफाई के लिए अभी तक कोई पहल नहीं कर रहा है। इस संबंध में पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि नाला का निर्माण होने के कारण नाली का पानी गली व सड़क तक पहुंच गया है। साफ-सफाई एवं पानी निकास के लिए कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।