शहीद स्मारक इंटर कॉलेज ने मारी बाजी
Ghazipur News - नंदगंज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग में आयोजित जनपद स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता में शहीद स्मारक इंटर कॉलेज ने बालक वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में महुआबाग की टीम विजेता रही।...

नंदगंज। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग में शुक्रवार को आयोजित जनपद स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता में शहीद स्मारक इंटर कॉलेज, नंदगंज ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। बालिका वर्ग में राजकीय बालिका विद्यालय महुआबाग की टीम विजेता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के अनुशासन, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में सहायक होता हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की बैंड टीमों ने वेशभूषा, तालमेल और मधुर धुनों के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर शिवकुमार और स्काउट गाइड आयुक्त दिनेश यादव शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की सराहना की।
विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जितेंद्र कुमार ने किया और समापन प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावक उपस्थित रहे। शहीद स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उदय राज और प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने छात्रों की इस उपलब्धि को प्रेरणास्रोत बताया। एस्कॉर्ट नंदलाल गिरि और जितेंद्र राम की भी सराहना की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




