Municipality EO Inspects Shelters and Bonfires Amid Rising Cold in Ghazipur ईओ ने जाना रैन बसेरों का हाल, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMunicipality EO Inspects Shelters and Bonfires Amid Rising Cold in Ghazipur

ईओ ने जाना रैन बसेरों का हाल

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका ईओ अमिता वरुण ने

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 25 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on
ईओ ने जाना रैन बसेरों का हाल

गाजीपुर, संवाददाता। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका ईओ अमिता वरुण ने बुधवार को सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव व जगह-जगह बने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। यहां पायी जाने वाली कमी को दूर करने के लिए सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित किया।

सबसे पहले महुआबाग स्थित चौराहा पर जल रहे अलाव का निरीक्षण किया। इसके बाद सिटी रेलवे स्टेशन, रोडवेज, स्टीमरघाट आदि स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ियों को अधिक से अधिक गिराये जाने के लिए कहा। वहीं सिटी रेलवे स्टेशन, रोडवेज, स्टीमरघाट व आरटीआई आश्रय गृह पर पहुंचकर रैन बसेरा का हाल जाना। यहां ठहरे लोगों से दी जा रही सुविधा के बारे में जानकारी ली। वहीं केयर टेकरों से भी पूछताछ की। उन्होंने इन जगहों पर लगाये गये कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हाल में राहगीरों, गरीबों, मजलूमों को ठंड से परेशानी न होने पाये। हर हाल में उन्हें सुरक्षा प्रदान करें। इन जगहों पर लकड़ियों की कमी होने पर तत्काल उपलब्ध कराया जाय। इस दौरान सूबेदार यादव, वार्ड सभासद सहित नपा कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।