विदेशी धरती पर मुलायम ने जीता रजत पदक
मरदह ब्लाक क्षेत्र के सराय मुबारक अखाड़े के पहलवान मुलायम यादव ने आठ जुलाई को मनामा बहरीन में खेल प्रतियोगिता में हिस्सा...

गाजीपुर। मरदह ब्लाक क्षेत्र के सराय मुबारक अखाड़े के पहलवान मुलायम यादव ने आठ जुलाई को मनामा बहरीन में खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने आयोजित जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया है। हालांकि अंतिम मुकाबला में ईरान के पहलवान मोहम्मद अघई से हार गए। इससे पहले गाजीपुर के अंतरराष्ट्रीय पहलवान जनार्दन यादव ने 2004 में विदेशी धरती पर जीत दर्ज किया था। इसके बाद मुलायम यादव ने देश के लिए रजत पदक जीता है। मुलायम यादव ने अपनी जीत का श्रेय अंतरराष्ट्रीय पहलवान जनार्दन यादव को दिया है। मुलायम की इस सफलता में रामाधार यादव, अनीश यादव, कुश्ती कोच गोरखपुर, रमाकांत यादव, खेल अधिकारी जवाहर यादव, मनोज यादव, सिराज पहलवान, रामनिवास यादव आदि ने बधाई दी है। इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
