ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरविदेशी धरती पर मुलायम ने जीता रजत पदक

विदेशी धरती पर मुलायम ने जीता रजत पदक

मरदह ब्लाक क्षेत्र के सराय मुबारक अखाड़े के पहलवान मुलायम यादव ने आठ जुलाई को मनामा बहरीन में खेल प्रतियोगिता में हिस्सा...

विदेशी धरती पर मुलायम ने जीता रजत पदक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 12 Jul 2022 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। मरदह ब्लाक क्षेत्र के सराय मुबारक अखाड़े के पहलवान मुलायम यादव ने आठ जुलाई को मनामा बहरीन में खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने आयोजित जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया है। हालांकि अंतिम मुकाबला में ईरान के पहलवान मोहम्मद अघई से हार गए। इससे पहले गाजीपुर के अंतरराष्ट्रीय पहलवान जनार्दन यादव ने 2004 में विदेशी धरती पर जीत दर्ज किया था। इसके बाद मुलायम यादव ने देश के लिए रजत पदक जीता है। मुलायम यादव ने अपनी जीत का श्रेय अंतरराष्ट्रीय पहलवान जनार्दन यादव को दिया है। मुलायम की इस सफलता में रामाधार यादव, अनीश यादव, कुश्ती कोच गोरखपुर, रमाकांत यादव, खेल अधिकारी जवाहर यादव, मनोज यादव, सिराज पहलवान, रामनिवास यादव आदि ने बधाई दी है। इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें