Meeting of Indian Communist Party in Ghazipur Discusses Government Policies and Upcoming Rally ब्लाक कमेटी की बैठक में सरकार की नीतियों पर चर्चा, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMeeting of Indian Communist Party in Ghazipur Discusses Government Policies and Upcoming Rally

ब्लाक कमेटी की बैठक में सरकार की नीतियों पर चर्चा

Ghazipur News - गाजीपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी की बैठक नंदगंज हनुमान मंदिर में हुई। बैठक में संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की गई और केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए गए। 12 अक्टूबर को नंदगंज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 7 Sep 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
ब्लाक कमेटी की बैठक में सरकार की नीतियों पर चर्चा

गाजीपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी देवकली की बैठक नंदगंज हनुमान मंदिर परिसर में बेचू कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ब्लॉक मंत्री बच्चे लाल यादव ने संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में भाकपा के जिला सचिव जनार्दन राम ने केंद्र सरकार की विदेश नीति और स्वदेशी के दावों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष ‘वोट छोड़ो, गद्दी छोड़ो नारे के साथ भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक कर रहा है। बैठक में तय हुआ कि 12 अक्टूबर को नंदगंज में आम जनसभा होगी। इसकी तैयारी के लिए 30 सितंबर को पचारे, 3 अक्टूबर को कुर्बान सराय और 6 अक्टूबर को मुडरभा चट्टी पर नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी।

बैठक में बच्चे लाल यादव, राम शुक्ला, दुर्जन भाई, लवटु बिंद, मोहन प्रसाद, हरिद्वार राम, वाहिद अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में सुधाकर रेड्डी और सुग्रीव के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।