प्रबंध निदेशक ने ओटीएस कैंप का किया निरीक्षण
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबन्ध निदेशक शंभू कुमार ने

गाजीपुर, संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबन्ध निदेशक शंभू कुमार ने ओटीएस योजना के तहत गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पास संचालित कैंप का दौरा किया। इस दौरान प्रबंध निदेशक ने अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार से बकाया वसूली एवं ओटीएस के तहत किए जा रही कार्यवाही की विस्तृत पूछताछ की। कैंप में मौजूद उपखण्ड अधिकारी सुधीर कुमार एवं अवर अभियंता से कैंप में हुए रजिस्ट्रेशन का विवरण लिया एवं नेवर पेड उपभोक्ताओं से वसूली की प्रगति जानी। उन्होंने अवर अभियंता को ओटीएस के प्रचार प्रसार के लिए जन जन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कैंप में मौजूद उपभोक्ताओं से फीडबैक भी लिया एवं कैप में आ रहे उपभोक्ताओं का सम्पूर्ण समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया। आशीष कुमार ने बताया कि गाजीपुर में 900 करोड़ से ज्यादा का विद्युत बकाया है। उन्होंने बतायाकि विद्युत वितरण खण्ड नगर में अभी तक ओटीएस का लाभ उठाकर लगभग 4000 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर चार करोड़ की धनराशि जमा कराई जा चुकी है। शेष बचे उपभोक्ताओं विद्युत विच्छेदन कराकर वसूली के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।