ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरप्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत

प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत

प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत

प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 19 Mar 2019 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर कोतवाली के प्रकाश नगर इलाके में झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही के चलते मंगलवार को प्रसव के दौरान शादियाबाद क्षेत्र कुकुढ़ा की रहने वाली आरती और नवजात की मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और बुजुर्गा मार्ग को जाम करके प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने स्वास्थ्य महकमा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के पांव फूलने लगे। तुरंत मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शादियाबाद क्षेत्र की आरती को प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद परिजनोंे ने प्रकाश नगर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए। वहां झोलाछाप चिकित्सक महारागंज निवासी राजेश बिंद व शंभू यादव भर्ती करके प्रसव कराने लगे। प्रसव के बाद प्रसूता की हालत नाजुक होने लगी। इसके बाद चिकित्सक ने परिजनों से वाराणसी ले जाने को कहा। और नवजात को अपने अस्पताल में ही भर्ती कर दिया। इसके बाद परिजन आरती को वाराणसी ले गए जहां चिकित्सकों ने बताया कि आरती की मौत पहले ही हो चुकी है। जब परिजन वापस अस्पताल आए तो झोलाछाप आरोपी चिकित्सक अस्पताल बंद करके फरार था। जब लोगों ने किसी तरह अस्पताल के अंदर घुसे तो नवजात भी दम तोड़ दिया था। इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और सड़क पर उतर आए। सीएमओ ने दोनो आरोपी चिकित्सक और आशाबहु गायत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

* मामला संज्ञान में आते ही तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आरोपी आशाबहु के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया है उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। - जीसी मौर्या, सीएमओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें