ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरऔढ़ारी मठ पर होगा सामूहिक विवाह

औढ़ारी मठ पर होगा सामूहिक विवाह

औढ़ारी मठ पर होगा सामूहिक विवाह

औढ़ारी मठ पर होगा सामूहिक विवाह
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 15 Feb 2020 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर मानव सेवा समिति सिखड़ी के तत्वावधान में सिद्धपीठ औढ़ारी मठ पर सद्भावना समावेशी सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। पांच दिवसीय आयोजन में कई धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयाेजित किए जाएंगे। रुद्राभिषेक के अलावा यज्ञ, भंडारा व कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा।

शनिवार को जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम के संयोजक रमेश यादव व प्रधान रामाश्रय चौहान ने पत्रकारों को आयाेजन की जानकारी दी। बताया कि गाजीपुर के इतिहास में यह पहला कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें हिन्दू,मुस्लमान,व दिब्यांग कन्याओं का एक मंच पर सामूहिक विवाह कराकर समाज में सद्भावना का संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। दिव्यांग बेटियों के शादी को प्राथमिकता दिया है साथ ही जिनके पिता नहीं है या तो अति गरीब परिवार के सदस्य हैं। सद्भावना के इस मंच पर मातृ शक्ति देवियों के अलावा शहीद परिवार के लोगों के साथ किसान, नवजवान,व दिब्यांग जन का सम्मान कर कार्यक्रम को पूर्णतया समावेशी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तथा अन्य प्रदेशों से भी समाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में देश के जाने माने गायक व अभिनेता व अभिनेत्रियां शामिल होंगी।आयोजक मंडल ने बताया कि सिद्धपीठ औढ़ारी मठ सिखड़ी पर 17फरवरी को रुद्र महायज्ञ और हवन पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा। वहीं कुश्ती दंगल प्रात:11 बजे से शुरू होगा। पूर्णाहुति और सामूहिक विवाह समारोह और भंडारा 21 फरवरी को होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें