मैरिज हाल के विवाद में 39 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Ghazipur News - दुल्लहपुर में 14 दिसंबर को सगाई के दौरान क्लासिक गार्डन में विवाद के चलते मारपीट हुई। सीओ भुड़कुड़ा चोब सिंह की जांच के बाद नौ नामजद और तीस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घटना के दूसरे दिन...
दुल्लहपुर। क्षेत्र के देवा पोखरा स्थित क्लासिक गार्डन में चौदह दिसंबर को सगाई के दौरान मैरिज हाल में संचालक तथा घराती पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद में हुई मारपीट की घटना में सीओ भुड़कुड़ा चोब सिंह की विवेचना के बाद नौ नामजद तीस अज्ञात के खिलाफ दुल्लहपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जबकि घटना के दूसरे दिन ही थाने पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। लेकिन मैरिज हाल संचालक देवी प्रसाद राय ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें एसपी ने सीओ भुड़कुड़ा को विवेचना के लिए आदेशित किया था। विवेचना के दौरान सीओ भुड़कुड़ा चोब सिंह ने मैरिज हाल पहुंचकर वीडियो फुटेज देखा। घटना का वीडियो फुटेज देखने के बाद मैरेज हाल संचालक की तहरीर पर केस दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।