आठवें दिन महागौरी की पूजा हुई घर-घर
खानपुर। शारदीय नवरात्र की महाष्टमी को शक्ति के महागौरी रूप की आराधना की गई।...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 22 Oct 2023 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें
खानपुर। शारदीय नवरात्र की महाष्टमी को शक्ति के महागौरी रूप की आराधना की गई। ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख देवी मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। माता के दरबार में भक्तों ने फूल माला, चुनरी चढ़ाई और परिवार कल्याण के लिए सुख समृद्धि की कामना की ।करमपुर व मढिया गांव दुर्गा माता मन्दिर में सुबह से आस्थावान पहुंचने लगे थे। अनौनी में स्थिति काली मंदिर पर भी दिन भर पूजा पाठ होता रहा। अष्टमी पाठ कर हवन पूजन कर महाआरती किया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
