लोन देने के नाम पर 94 हजार की ठगी
Ghazipur News - जमानियां के गोडसरा गांव के रामाशीष सिंह कुशवाहा से लोन के नाम पर 94,000 रुपये की ठगी हुई है। एक कॉल के माध्यम से लोन का प्रस्ताव दिया गया और विभिन्न किस्तों में पैसे वसूले गए। अब ठग अंतिम चरण के लिए...

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के गोडसरा गांव निवासी रामाशीष सिंह कुशवाहा से लोन देने के नाम पर 94000 रुपये की ठगी हुई है। रामाशीष ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें लोन की पेशकश की गई थी। व्यवसाय के लिए लोन लेने की इच्छा जताने पर, कॉल करने वाले व्यक्ति ने लोन पास करने के बहाने विभिन्न किस्तों में कुल 94,000 रुपये वसूल लिए। वह व्यक्ति अलग-अलग स्कैनर भेजकर यूपीआई के माध्यम से पैसे मंगवाता रहा। रामाशीष ने बताया कि वह व्यक्ति अभी भी फोन कर लोन पास होने का दावा करते हुए अंतिम चरण के लिए 2,500 रुपये और मांग रहा है। रामाशीष ने इस घटना की शिकायत साइबर क्राइम में की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।