काव्य संध्या में प्रस्तुत की कविताएं
Ghazipur News - गाज़ीपुर के तुलसी सागर मोहल्ले में वरिष्ठ कवि दिनेश चंद शर्मा के आवास पर सरस काव्य संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कवयित्री प्रीतम कुशवाहा ने शुभारंभ किया, जबकि डॉक्टर विजय कुमार मधुरेश और अन्य...

गाजीपुर। तुलसी सागर मोहल्ले में स्थित वरिष्ठ कवि दिनेश चंद शर्मा के आवास पर सरस काव्य संध्या का आयोजन हुआ। शुभारंभ कवयित्री प्रीतम कुशवाहा के वाणी वंदना से हुआ। हास्य व्यंग्य के वरिष्ठ कवि डॉक्टर विजय कुमार मधुरेश ने मुक्तक मेरे एहसास है बहते हुए पानी की तरह, आप पत्थर की तरह बात को फेंका ना करें..प्रस्तुत करके श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कवि दिनेश चंद शर्मा ने देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों के संदर्भ में 26 जनवरी का इतिहास कागज के टुकड़ों पर नहीं कुछ तथा कथित लोगों की कहानी रही...रचना सुनाकर तालियां बटोरी। कामेश्वर द्विवेदी ने कविता है यह लाजिम जिधर है डगर प्रेम की, उस डगर से इधर ना उधर जाइए। बस यही खूबसूरत हो पैगाम अब, नेक इंसान बन के निखर जाइए...प्रस्तुत करके कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। मौके पर श्रोताओं में सौरभ राय, राजेश चंद्र शर्मा, रानी राय, नेहा शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।