आधार कार्ड पर एक से दो बोरी दिया जा रहा गेहूं का बीज
गाजीपुर के विकास खंड परिसर में किसानों को आधार कार्ड पर केवल दो बोरी गेहूं का बीज दिया जा रहा है। क्षेत्रीय किसान गोदाम में भाग दौड़ कर रहे हैं, जबकि बड़े किसानों को भी दो बोरी बीज मिल रहे हैं। गोदाम...
गाजीपुर (जमानियां)। विकास खंड परिसर स्थित बीज गोदाम पर क्षेत्रीय किसानों को आधार कार्ड पर एक या दो बोरी गेहूं बीज इंचार्ज दीपक सिंह के द्वारा वितरण की जा रही है। पप्पू यादव, विजय यादव,धर्मराज कुशवाहा, पंचम यादव, हवलदार यादव ने बताया कि गेंहू की बीज को लेकर भाग दौड़ रहे। लेकिन किसानों को गोदाम से बड़े किसानों को भी दो बोरी गेंहू की बीज दिया जा रहा है। ऐसे में क्षेत्रीय किसानों को गेहूं के बीज के लिए भाग दौड़ करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दो बोरी से बोआई नहीं हो पा रही है। बता दें कि राजकीय बीज गोदामों से किसानों को सिर्फ दो बोरी गेहूं बीज दी जा रही है। इस संबंध में बीज गोदाम के इंचार्ज दीपक सिंह ने बताया कि गेंहू का बीज कम आया है। इस लिए गोदाम पर पहुंचने वाले किसानों को दो बोरी दी जा रही है। अधिक आने पर दोबारा वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।