Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरLimited Wheat Seed Distribution to Farmers in Gazipur Amid Shortage

आधार कार्ड पर एक से दो बोरी दिया जा रहा गेहूं का बीज

गाजीपुर के विकास खंड परिसर में किसानों को आधार कार्ड पर केवल दो बोरी गेहूं का बीज दिया जा रहा है। क्षेत्रीय किसान गोदाम में भाग दौड़ कर रहे हैं, जबकि बड़े किसानों को भी दो बोरी बीज मिल रहे हैं। गोदाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 14 Nov 2024 01:42 PM
share Share

गाजीपुर (जमानियां)। विकास खंड परिसर स्थित बीज गोदाम पर क्षेत्रीय किसानों को आधार कार्ड पर एक या दो बोरी गेहूं बीज इंचार्ज दीपक सिंह के द्वारा वितरण की जा रही है। पप्पू यादव, विजय यादव,धर्मराज कुशवाहा, पंचम यादव, हवलदार यादव ने बताया कि गेंहू की बीज को लेकर भाग दौड़ रहे। लेकिन किसानों को गोदाम से बड़े किसानों को भी दो बोरी गेंहू की बीज दिया जा रहा है। ऐसे में क्षेत्रीय किसानों को गेहूं के बीज के लिए भाग दौड़ करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दो बोरी से बोआई नहीं हो पा रही है। बता दें कि राजकीय बीज गोदामों से किसानों को सिर्फ दो बोरी गेहूं बीज दी जा रही है। इस संबंध में बीज गोदाम के इंचार्ज दीपक सिंह ने बताया कि गेंहू का बीज कम आया है। इस लिए गोदाम पर पहुंचने वाले किसानों को दो बोरी दी जा रही है। अधिक आने पर दोबारा वितरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें