Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsLife Skills Training Concludes Empowering 100 Participants for Success

जीवन कौशल प्रशिक्षण समस्याओं को हल करने में करेगा मदद

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 26 Jan 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
जीवन कौशल प्रशिक्षण समस्याओं को हल करने में करेगा मदद

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को चार दिवसीय जीवन कौशल के आयोजित प्रशिक्षण का समापन हुआ। उक्त प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कौशल के आवश्यक गुण सिखाए गए। इस दौरान उन्हें आत्मनिर्भर बनाने कि विभिन्न विधाओं का ज्ञान कराया गया।

जिले के सभी ब्लाक से इस प्रथम चरण के प्रशिक्षण में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में कुशल संदर्भदाताओं ने विभिन्न सत्रों का आयोजन किया। जिनमें समस्या समाधान, संचार कौशल, नेतृत्व विकास, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और सामूहिक कार्य जैसे विषयों पर जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के नोडल डायट प्रवक्ता सुमन तिवारी और आलोक कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। संदर्भदता पंकज चतुर्वेदी व आर्की मिश्रा, शीला सिंह ने अपने अपने विषय पर बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मार्गदर्शक के रूप में प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता अभय चंद्रा ने कहा कि यह जीवन कौशल प्रशिक्षण व्यक्ति को जीवन में निर्णय लेने और समस्याओं को हल करने में मदद करेगा। प्रवक्ता शिव कुमार पांडेय ने कहा कि जीवन कौशल हमारे रोजमर्रा के जीवन में व्यक्तिगत और सामाजिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। प्रवक्ता डॉ. सर्वेश राय ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इस प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को कुशल नागरिक बनाना और सशक्त समाज का निर्माण करना है। प्रवक्ता नवल गुप्ता ने कहा कि जीवन कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से हम आत्म जागरूकता, समस्या समाधान, निर्णय लेने की क्षमता, तनाव प्रबंधन के कठिनाइयों का सामना करने में मददगार है। इस दौरान नोडल प्रवक्ता सुमन तिवारी ने कहा कि आत्म जागरूकता के माध्यम से अपने जीवन को उद्देश्य पुर्ण बनाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें