कुष्ठ के प्रति जागरूक करने के लिए दिलाई शपथ
Ghazipur News - गाजीपुर में स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान का समापन हुआ। विकास भवन से निकली जागरूकता रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक पहुंची। मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य और डॉ सुनील कुमार पांडे ने रैली...

गाजीपुर। स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान का गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान एक जागरूकता रैली निकाली गयी जो विकास भवन से निकलकर मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक पहुंची। इस रैली को मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडेय के साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने रैली को रवाना करने से पूर्व जिलाधिकारी के संदेश को पढ़कर रैली में शामिल परिषदीय विद्यालय के छात्रों ,अध्यापकों और बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी के साथ ही कुष्ठ विभाग के कर्मचारियों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलाने का शपथ भी दिलाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडे ने बताया कि साल 2025 के लिए "मिलकर जागरूकता फैलाए भ्रांतियां को दूर भगाएं कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए" इसी थीम पर यह कार्यक्रम 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चला। जिसमें विभिन्न माध्यमों से शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कुष्ठ रोग के प्रति आमजन को जागरूक करने का काम किया गया। साथ ही कार्यक्रम के प्रथम दिन भी जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर स्वास्थ्य कर्मियों को सुनाया गया था। तो वही कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विकास भवन से निकाली गई रैली से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा भी संदेश सुनाकर आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने की शपथ भी ग्रहण कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।