
मारपीट में वृद्ध घायल, इलाज के दौरान मौत
संक्षेप: Ghazipur News - नंदगंज के आलमपुर में शनिवार को जमीन विवाद के चलते मारपीट हुई, जिसमें 70 वर्षीय राम बिंद गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और...
नंदगंज। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा आलमपुर में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को मारपीट शुरू हो गयी। जिसमें 70 वर्षीय राम बिंद गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उनकी मौत हो गयी। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने सोमवार की सुबह दस बजे शव थाना नंदगंज लेकर पहुंचे और मुख्य द्वार के सामने रखकर प्रदर्शन करने लगे। परिजन ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। लोगों की सूचना पर पहुंचे सीओ सुधाकर पाण्डेय ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सीओ सुधाकर पांडेय ने बताया कि मृतक के पुत्र विनोद की तहरीर पर छह नामजद जिसमें रामकिशुन,राजेश , गोधन ,गेनी , निरंजन और केदार बिंद प्रधान सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




