निर्माण कार्य बाधित करने का लगाया आरोप
Ghazipur News - जमानियां के लोदीपुर खास में भूमि विवाद को लेकर मो. जाहिद सिद्दीकी ने शिकायत दर्ज कराई। दो लोगों के खिलाफ निर्माण कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ। पीड़ित ने बताया कि जब वे अपनी...

जमानियां। थाना क्षेत्र के लोदीपुर खास में भूमि विवाद को लेकर पीड़ित मो. जाहिद सिद्दीकी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई। दो लोगों के खिलाफ निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न करने और मारपीट करने का केस दर्ज किया गया। पीड़ित मो. जाहिद सिद्दीकी निवासी लोदीपुर ने बताया कि मौजा लोदीपुर खास में भूमि खरीदी थी। चार फरवरी की सुबह करीब आठ बजे जब वे अपनी भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे थे तभी कानूनगो मोहल्ला निवासी कुछ लोग मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने लगे। मारपीट भी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जान से मारने की धमकी भी दी गई। प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि कानूनगो मोहल्ला के दो लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।