ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरपुलिस से भिड़े किसान महासभा और भाकपा माले कार्यकर्ता, हिरासत में गए थाने

पुलिस से भिड़े किसान महासभा और भाकपा माले कार्यकर्ता, हिरासत में गए थाने

दिलदारनगर। हिन्दुस्तान संवाद संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा...

पुलिस से भिड़े किसान महासभा और भाकपा माले कार्यकर्ता, हिरासत में गए थाने
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 19 Oct 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

दिलदारनगर। हिन्दुस्तान संवाद

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा माले कार्यकर्ताओं को रेल रोकने के लिए स्टेशन पर जाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाना ले गयी। गिरफ्तारी को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर विरोध जताया। हालांकि, घंटों बाद पुलिस ने सभी को मुचलके पर रिहा कर दिया। इस आंदोलन को लेकर रेलवे स्टेशन, बाजार रेलवे फाटक, सरकुलेटिंग एरिया में भारी संख्या में लोकल, आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मौजूद रही। किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में रेल चक्काजाम के लिए सरैला चट्टी से जुलूस निकालकर बाजार स्थित रेलवे फाटक से स्टेशन की ओर रेल रोकने के लिए जाते समय थाना निरीक्षक प्रभारी कमलेश पाल व आरपीएफ प्रभारी बाल गंगाधर व जीआरपी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ईश्वरी प्रसिद्ध कुशवाहा ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र' टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया गया। अपराधी अजय मिश्र के मंत्री रहते लखीमपुर के किसानों को न्याय नहीं मिल सकता। अगर तत्काल इन्हें नहीं हटाया गया, तो आगे और बड़ा निर्णायक आंदोलन छेड़ा जायेगा। आंदोलन की अगली कड़ी में 26 अक्टूबर को लखनऊ में बहुत बड़ी किसान पंचायत होगी। गिरफ्तार होने वालों में रामप्रवेश, मुराली वनवासी, विजय वनवासी, विजय नारायण यादव, बच्ची लाल, चंद्रवती देवी, केवला बिंद, नेटिया, रिंकू, मुराही सहित लगभग 60 से अधिक कार्यकर्ता साथ रहे। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से लखीमपुर खीरी में हुए किसानों के साथ घटना को लेकर एक दिवसीय रेल रोको आंदोलन के आह्वान को लेकर सोमवार को पुलिस पूरी तरह मुस्तैयद रही। इसको देखते हुए संयुक्त रूप से आरपीएफ, जीआरपी टीम के साथ दिलदारनगर बाजार क्रासिंग सहित रेलवे स्टेशन, सरकुलेटिंग एरिया में टीम के साथ चक्रमण कर स्थित का जायजा लिए। इसके अलावा स्थानीय स्टेशन, गहमर, भदौरा सकलडीहा व अन्य स्टेशनों पर तथा रेलवे समपार फाटक गेट नंबर 86 पर भ्रमण कर पूछताछ की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें