मस्जिद कहीं शिवाला, फिर भी होता नहीं उजाला
Ghazipur News - गाज़ीपुर के खालिसपुर इंटरमीडिएट कॉलेज में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। युवा कवि गोपाल गौरव और अन्य कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज की समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस...

गाजीपुर। शहर से सटे खालिसपुर इंटरमीडिएट कॉलेज में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। नगर के युवा कवि गोपाल गौरव ने कहीं मस्जिद कहीं शिवाला है, फिर भी होता नहीं उजाला है....सुनाकर वाहवाही लूटी। वहीं 'साहित्य चेतना समाज' के संस्थापक अमरनाथ तिवारी 'अमर' ने अपनी कविता कुछ ठान लिया मन में जिसने, निज लक्ष्य स्वयं पहचान लिया... खूब वाहवाही पायी। कामेश्वर द्विवेदी ने जनता के कुछ प्रतिनिधि हैं विवेकहीन, मूर्खता से उनके तो देश डूब जायेगा...भोजपुरी के वरिष्ठ गीतकार हरिशंकर पाण्डेय ने आवते पतोहिया चली गईली विदेशवा...प्रस्तुत कर वाहवाही अर्जित की। कवि दिनेश चन्द्र शर्मा ने बेड़ियों का जटिल बंधन, जब भी उन्हें पुकारेगा... विजय कुमार मधुरेश ने बिस्मिल भगत सिंह का अब वो बलिदान कहा...खूब वाहवाही लूटी। संचालन कर रहे डॉ. अक्षय पांडेय ने हाथ में लेकर बदलते भाव सा मुखड़ा, बन गया है आदमी बाजार का टुकड़ा पढ़ी। नागेश मिश्र, कवि कुमार शैलेन्द्र ने भी अपनी रचनाएं पढ़ीं। इस अवसर पर कैप्टन मुन्नन सिंह, रामानुज सिंह, डॉ. मार्कण्डेय सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, नन्द किशोर सिंह, ब्रम्हानन्द पाण्डेय, राणा प्रताप सिंह,धरनीधर मिश्र, नवीन सिंह, तुलसी पासवान, राम बहादुर सिंह, अभय सिंह, अजीत सिंह,आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।