Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरKareemuddinpur Police Arrest Four in Separate Cases Stolen Mobiles Recovered

चोरी के मोबाइल के साथ चार गिरफ्तार

पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार

चोरी के मोबाइल के साथ चार गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 21 Aug 2024 06:07 PM
share Share

पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

करीमुद्दीनपुर थाना के उप निरीक्षक शहीर सिद्दीकी ने बताया कि करीमुद्दीनपुर स्टेशन के पास संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। पकड़े जाने के बाद पूछे जाने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र बिना पुत्र सुगंध बिना निवासी इचौली थाना मोहम्मदाबाद बताया। तलाशी लेने पर युवक के पास से चोरी का दो मोबाइल प्राप्त हुआ। पकड़े गए सुरेंद्र के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाना में आधा दर्जन से अधिक मुकदमा कायम है। वहीं एक दूसरे मामले में केंद्र पर पुलिस ने बलिया जनपद के तीन व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा जिनके पास से 5400 रुपए सहित एक टच स्क्रीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्तियों में अमरजीत पुत्र भीरूग राजभर, राम जी पुत्र तेज बहादुर राजभर व अनिल राजभर पुत्र हरिहर राजभर निवासी बीबीपुर बड़हुलिया, थाना चितबड़ागांव जिला बलिया को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। इसके साथ ही करीमुद्दीनपुर पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें