Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsKali Mata Worship in Surha Village Marks End of Sawan Festival
सावन के अंतिम दिन हुई मां काली की पूजा

सावन के अंतिम दिन हुई मां काली की पूजा

संक्षेप: Ghazipur News - सेवराई के सुरहा गांव में सावन के अंतिम दिन काली माता की पूजा विधिपूर्वक की गई। इस अवसर पर मंदिर के पास मेले जैसी स्थिति बन गई थी। धार गांव की महिलाएं एक सप्ताह से मां की पूजा कर रही थीं। काली माता की...

Sat, 9 Aug 2025 08:57 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुर
share Share
Follow Us on

सेवराई। क्षेत्र के सुरहा गांव में सावन के अंतिम दिन काली माता की पूजा हुई। इस कारण मंदिर के पास मेला जैसी स्थिति बन गई थी। एक सप्ताह से काली मां को धार गांव की महिलाएं दे रही थी। काली मां की पूजा साल में दो बार की जाती है। पहले पूजा जेठ में और दूसरी पूजा सावन में की जाती है। जय नारायण उपाध्याय ने मां काली की पूजा विधि विधान से की और खप्पर में दूध मां को चढ़ाया गया।