नहर खुदाई के चालीस वर्ष बाद भी नहीं पहुंचा टेल तक पानी
Ghazipur News - मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। इस समय सिंचाई विभाग द्वारा नहरों में सफाई का कार्य

मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। इस समय सिंचाई विभाग द्वारा नहरों में सफाई का कार्य चल रहा है। इसका संचालन देवकली पम्प नहर द्वारा किया जाता है। इसमें मुख्य नहर के अलावा गाजीपुर राजवाहा, सावास राजवाहा, तरौटी राजवाहा, मरदह राजवाहा, बिरनो राजवाहा, जंगीपुर राजवाहा, दलपतपुर राजवाहा, राजापुर के अलावा कुल 156 छोटी नहरे और माइनर है। सफाई कार्य में लगे ठेकेदारों ने नहर सफाई में जमकर मनमानी की है। किसी नहर में ठीकेदारों ने पूर्ण रूप से सही प्रकार से सफाई कार्य नहीं किया गया है।
सर्वाधिक खराब दशा मरदह के तरौटी राजवाहा की है। जिसकी लम्बाई दस किमी के लगभग है। यह नहर मरदह ब्लाक के गांव बरेन्दा से खजूरगांव तक गई है। दर्जन भर गांवों के किसान इस नहर से सिंचाई करते है। नहर में ठीकेदार ने कुछ स्थानों पर आधा अधूरा सफाई कार्य करके छोड़ कर चले गए है। नहर सफाई न होने से स्थानीय किसानों में आक्रोश वयाप्त है। नहर में स्थान-स्थान पर अधूरा सफाई कार्य करने से जब पानी छोड़ा जाएगा तब टेल तक पानी न जाने से स्थानीय गांवों के लोग सिंचाई से वंचित होंगे। दूसरी ओर नहर टूटने से किसानों की पूर्व के वर्षो की भांति फसल बर्बाद होगी। स्थानीय गांव निवासी दशरथ सिह, वीरबहादुर सिह, जमादार उपाध्याय, पंचदेव उपाध्याय, अखिलेश दुबे, अच्छेलाल गुप्ता, चौथी राजभर, फुलेसर राजभर, रामसती राम, निफाइत राजभर आदि किसानों ने बताया कि प्रति वर्ष आधा अधूरा सफाई कार्य करने के वजह से टेल के गांव खजूरगांव के नहर का पानी किसी वर्ष पानी नहीं जाता है। नहर बनने के 40 वर्ष बीतने के बाद भी टेल तक पानी न आने से किसान सिंचाई से वंचित है। इस वर्ष भी पूर्व के वर्षो की भांति आधा अधूरा सफाई कार्य किया गया है। यदि तत्काल जांच एवं कार्यवाही नहीं की गई तो एक सप्ताह बाद नहर में पानी छोड़े जाने की तैयारी है। इस इस संबंध में देवकली पम्प नहर प्रखंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता मोतीलाल बताया कि बिना सफाई पूर्ण किए किसी ठेकेदार का भुगतान नहीं होगा। सरकार के निर्देशों के आधार टेल तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।