ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरझोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत

झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत

झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत

झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 22 Jul 2019 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नंदगंज के अगस्ता गांव में झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत हो गई। सोमवार को बीमारी के बाद बालिका का इलाज कराने पहुंचे परिजनों को झोलाछाप ने लाश वापस की। नाराज हुए परिवारीजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा। भीड़ जुटी और पुलिस को भी सूचना दी गई। हंगामे के दौरान मौका पाकर झोलाछाप भाग निकला। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उसकी तलाश और मामले की जांच में लग गई।

नंदगंज थाना क्षेत्र के अगस्ता गांव निवासी मुदिका राम की 8 वर्षीया पुत्री संजू को फोड़े-फुंसी तथा बुखार भी हुआ था। जिसके इलाज के लिए संजू की मां मंजू देवी ने उसे इलाज के लिए गांव के झोलाछाप प्रमोद बिंद के यहां ले गयी। उसने संजू को सुई लगाया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजनों ने हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी नंदगंज पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने डाक्टर के खिलाफ तहरीर दे दी है। इस मामले में नंदगंज थाना प्रभारी ने बताया कि डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें