कार्यशाला में डाटा ऑपरेटर को दी गई जानकारी
गाजीपुर, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय के सभागार में नियमित टीकाकरण को लेकर क्लिंटन...

गाजीपुर, संवाददाता।
सीएमओ कार्यालय के सभागार में नियमित टीकाकरण को लेकर क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव में शुक्रवार को डाटा आपरेटर कार्यशाला का आयोजन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला में नियमित कार्यक्रम में सुधार लाने व कार्यक्रम को बेहतर बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी दी गयी।
जनपद के 16 ब्लाकों के कोल्ड चैन हैंडलर डाटा आपरेटर को बेहतर कार्य करने पर प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि नियमित टीकाकरण में सुधार लाने की जरूरत है। टीकाकरण से बच्चों व माताओं को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। इसके लिए सभी कर्मियों की जिम्मेदारी है कि शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण कराया जाय। वहीं टीकाकरण के बाद सभी डाटा का संकलन करते हुए लक्ष्य को पूरा करें। जिससे 90 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य को हम पूरा कर सकते है। क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के आजम एवं मनीशंकर ने टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही कठिनाइयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बीपीएम व डीईओ आपसी सहयोग से डाटा का सही एनालसिस कर टीकाकरण कार्यक्रम को बेहतर बना सकते है। इस दौरान डा. जेएन सिंह, यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय सहित सभी डाटा ऑपरेटर मौजूद रहे।
