ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरमहंगाई की मार, लोगों पर पड़ रही अधिक भार

महंगाई की मार, लोगों पर पड़ रही अधिक भार

महंगाई की मार, लोगों पर पड़ रही अधिक भार

महंगाई की मार, लोगों पर पड़ रही अधिक भार
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 30 Mar 2020 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना से लड़ने के लिए एक ओर जहां आम आदमी अपने घरों में बन्द रह रहे हैं, सरकारी एडवाइजरी का पालन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर आम आदमी को ही सामग्री के दाम दोगुने चुकाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सोमवार को भी सब्जी के भाव अधिक रहे। इस महंगाई के बीच लोग जरूरत के हिसाब से सब्जी खरीद रहे हैं। इसके पीछे सब्जी विक्रेता मंडी में सब्जी की कम आमद बता रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मजदूरों की कमी होने से कई जगहों पर बड़े पैमाने पर खेत में ही सब्जी सड़ने के कगार पर पहुंच गयी है। इधर किसानों का कहना है कि मजदूरों के नहीं मिलने व परिवहन में दिक्कत आने के चलते खेत तक वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं। हरी व ताजी सब्जी कम ही लोगों को मिल पा रही है। यही वजह है कि सब्जी के दामों में इजाफा हो गया है। जबकि लोगों का कहना है कि जिस तरह से राशन के सामानों के दाम निर्धारित कर दिये गये हैं, उसी तरह हरी सब्जी के दाम भी निर्धारित कर दिये जायें, ताकि आमजन की थाली से हरी सब्जी नदारद ना हो जाय। सबसे ज्यादा टमाटर, आलू, प्याज, गोभी, धनिया, मिर्च के दामों में उछाल आया है। आलू 25 रुपये किलो से बढ़कर 35 रुपये किलो, तो प्याज 30 से 50 से 60 रुपये किलो, वहीं टमाटर 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। इसके साथ ही मिर्च 150 से 200 रुपये किलो, धनिया 200 रुपये किलो बेचा जा रहा है। इस संबंध में नगर निवासी संजय अग्रवाल और हीरा चौरसिया ने बताया कि हरी सब्जी के दामों में काफी बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। आमजन को खरीदना मजबूरी हो गयी है। इससे काफी दिक्कत हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें