जांच रिपोर्ट में नहीं मिले संक्रमित मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को 417 एंटीजन कीट व 215 आरटीपीसीआर से संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई, जांच रिपोर्ट में एक भी संक्रमित मरीज...

ॉगाजीपुर। संवाददाता
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को 417 एंटीजन कीट व 215 आरटीपीसीआर से संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई, जांच रिपोर्ट में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले। जिससे चिकित्सकों ने राहत महसूस किया। जिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर बुखार से ग्रसित मरीजों का कोरोना की जांच कराई जा रहीं है। मौसम में हो रहें बदलाव के कारण वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों ग्रसित होने वाले मरीजो की संख्या की पूर्व के अपेक्षा बढ़ी है, जिसे लेकर संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच विभाग की ओर से लगातार कराई जा रहीं है। अबतक नौ लाख 56 हजार 935 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें नौ लाख 33 हजार 736 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें 21 हजार 639 मरीज पाजिटिव मिले, जिसमें 21 हजार 356 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं। वहीं इलाज के दौरान 282 लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए शासन से जारी गाइडलाइन का पालन करें। टीकाकरण बूथ पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरते। जांच रिपोर्ट में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले है।
