ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरहमीद सेतु न बनने से पीपा पुल पर बढ़ा दबाव

हमीद सेतु न बनने से पीपा पुल पर बढ़ा दबाव

- रोक नहीं लगायी गयी, तो हो सकता है बड़ा हादसा

हमीद सेतु न बनने से पीपा पुल पर बढ़ा दबाव
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरFri, 04 Jan 2019 10:19 PM
ऐप पर पढ़ें

वीर अब्दुल हमीद सेतु के खराब होने के बाद इन दिनों सेमरा रामपुर पीपा पुल पर ओवरलोड मालवाहक ट्रैक्टरों का आवागमन बढ़ गया है। इससे क्षेत्रीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे मालवाहक वाहन सेमरा रामपुर पीपा पुल पर घंटों जाम लगा रहा है। इसके अलावा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इससे पहले भी कई बार पीपा पुल पर ट्रैक्टर व अन्य गाड़ियों के पलटने से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इन दिनों यूसुफपुर बाजार से गंगा पार जाने वाले प्रतिदिन के लोगों को वीर अब्दुल हमीद सेतु के खराब होने के चलते सेमरा रामपुर पीपा पुल को पार करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि प्रशासन की नजर पीपा पुल के जाम की तरफ तनिक भी नहीं है और न तो वहां पर कोई एक भी पुलिस व होमगार्ड की भी व्यवस्था की गई है। गाड़ियों को पार कराने को लेकर लोगों में काफी कहासुनी हो रही है। इससे हमेशा मारपीट की आशंका बनी रहती है। यहां तक कि ओवरलोड के चलते पीपा पुल को भी टूटने का खतरा बना हुआ है। अगर प्रशासन ने इस पर तत्काल रोक नहीं लगायी, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें