ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरबैंक शाखा में जांच के साथ बढ़ाई जागरुकता

बैंक शाखा में जांच के साथ बढ़ाई जागरुकता

बैंक उपभोक्ताओं से बढ़ रही छिनैती की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। इसपर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग अभियान...

बैंक शाखा में जांच के साथ बढ़ाई जागरुकता
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरThu, 29 Jul 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

जमानियां । बैंक उपभोक्ताओं से बढ़ रही छिनैती की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। इसपर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलायी जा रही है। इसके तहत बुधवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत एनएच-24 स्थित स्टेट बैंक शाखा व यूनियन बैंक शाखा का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बैंक के अंदर मौजूद उपभोक्ताओं से पूछताछ करने के साथ अंदर बैठे संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गयी। इसके अलावा बिना वजह अंदर बैठने वालों को बाहर किया गया। बैंक उपभोक्ताओं को पुलिस ने आगाह किया कि पैसा निकालने के समय और इसे लेकर जाने तक पूरी सतर्कता बरतें। अगर कैश साथ में हो, तो कहीं बिना वजह नहीं रुकें, अगर रुकना भी पड़े, तो जिस थैले व बैग में कैश रखा हो, उसे अपने साथ या पूरी सुरक्षा के साथ उसपर नजर रखें, ताकि कोई उचक्कागिरी ना कर सके। अगर उचक्कागिरी होती है, तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। उपभोक्ताओं को सतर्क करने के बाद अन्य बैंक शाखाओं में भी तलाशी के लिए पहुंचे और बढ़ रही उचक्कागिरी के प्रति सभी को सतर्क किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें