ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरइफ्तार पार्टी में दिखी कौमी एकता

इफ्तार पार्टी में दिखी कौमी एकता

क्षेत्र अंतर्गत नरायनपुर गांव में हरसाल किया भांति इस साल भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नईम खां की तरफ से सोमवार की शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया...

इफ्तार पार्टी में दिखी कौमी एकता
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 21 May 2019 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र अंतर्गत नरायनपुर गांव में हरसाल किया भांति इस साल भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नईम खां की तरफ से सोमवार की शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए हिन्दू धर्म के लोगों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। नईम खां ने बताया कि इफ्तार पार्टी देने से बहुत सवाब मिलता है। इस पूरी कायनात में मालिक ने बहुत सारे व्यंजनों और नेमतों को पैदा किया है। अगर हो सके तो अपने बिसात के हिसाब से अच्छे से अच्छे नेमतों को सामने रखकर किसी रोजेदार को इफ्तार कराएं। इसका बहुत सवाब लिखा जायेगा। अगर यह भी ना हो सके, तो एक खजूर या एक घूंट सादा पानी से ही किसी रोजेदार को इफ्तार कराते हैं, तो शरीयत के अंदर बहुत बड़ी अहमियत हामिल होती है। इसीलिए इस दुनिया में इस मुक्कदस और रमजान मुबारक के महीने में इफ्तार कराकर सवाबदारैन से मालामाल होते हैं। प्रधानाचार्य अमरनाथ यादव, सत्यदेव सिंह, कमलेश यादव, बिष्णुदेव पाण्डेय, अमित सिंह, झब्बू, कृष्णानन्द यादव, राजू सिंह, रामसागर यादव, सदरेआलम, श्रीप्रकाश राय, बीश्राम यादव, जावेद हैदर, अब्बास, जाबेद, महबूब खां, कलीम खां, अफरोज, महेन्द्र राम, शमीम, हैदर, सोनू सिद्दीकी, जुनेद आलम, मुनीश रज्जा, पप्पू खां, अनवर खां, परवेज आलम, नेसार, जाकिर खां, नेसाद अहमद, अहमद अली, हाजी मुस्तफा कमाल, जिआऊद्दीन, नुरूल हसन, वसीस अहमद, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें