ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरशीघ्र पहुंचेगा कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का मानदेय

शीघ्र पहुंचेगा कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का मानदेय

शीघ्र पहुंचेगा कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का मानदेय

शीघ्र पहुंचेगा कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का मानदेय
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 02 Apr 2019 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सदर विधायक डा. संगीता बलवंत से मिला और दो माह के रुके मानदेय के भुगतान सहित अन्य समस्याओं से संबंधित पत्रक को सौंपा। इसपर विधायक ने दूरभाष पर निदेशक महिला विकास एवं पोषाहार लखनऊ से वार्ता कर जल्द से जल्द बकाये मानदेय कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के खाते में भिजवाने का आश्वासन दिया। कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का मानदेय 22 अक्तूबर से 22 दिसंबर तक का मानदेय रुका हुआ है।

प्रतिनिधिमंडल ने पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि पूर्व में भी इस संबंध में वार्ता हुई थी तथा सरकार ने बढ़े हुए मानदेय 1500/-रुपये का जो प्रोत्साहन राशि में तब्दील कर दिया है, उसे मानदेय वृद्धि के रूप में शीघ्र घोषित किया जाय, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं की जो अन्य जायज मांगे हैं, उसके बावत पांच अप्रैल को मांग पत्र तैयार कर केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को सौंपा जायेगा। जिला संरक्षक अमरनाथ दूबे ने कहा कि जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को धरना के दौरान रुके मानदेय के भुगतान कराने के बावत किसी भी प्रकार का कोई दलाल मानदेय दिलाने के नाम पर धनउगाही करता है, तो उसे किसी भी तरह का पैसा देने की जरूरत नहीं है। रुका हुआ मानदेय का भुगतान शीघ्र होने जा रहा है। कहा कि चन्दा वसूली करने वाले दलाली से बाज आयें। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का शोषण व उन्हे भ्रमित न करें। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को लंका मैदान में पांच अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किय, ताकि इससे मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को सौंपा जा सके। प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा सिंह, जिला संरक्षक अमरनाथ दूबे, जिला मिडिया प्रभारी एडवोकेट राजेश कुमार, जिला महामंत्री माया सिंह, जिला को-आर्डिनेटर तिलकू कुशवाहा, नगर संरक्षक, सतीश गुप्ता, आशा जायसवाल, निर्मला सिंह, कंचन राय, नीता सिंह, उषा वर्मा, जामवंती राय, हीरा यादव आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें