High Mast Lights Installation in Jamania for Improved Road Illumination 80 लाख से जगमगाएगा एनएच और रामलीला मैदान, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsHigh Mast Lights Installation in Jamania for Improved Road Illumination

80 लाख से जगमगाएगा एनएच और रामलीला मैदान

Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। बहुत जल्द कस्बा के दस स्थानों पर हाई मास्ट लगाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 25 Dec 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on
80 लाख से जगमगाएगा एनएच और रामलीला मैदान

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। बहुत जल्द कस्बा के दस स्थानों पर हाई मास्ट लगाकर रोशन किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका शासन की ओर से कस्बा के दस स्थान को चिन्हित कर कार्य शुरू कर दिया गया है। कस्बा के पथ को जगमगाने के लिए लगभग 80 लाख रुपये का खर्च आएगा।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान एलईडी लाइटों के ठीक से काम न करने के कारण इनके लगाए जाने के लिए तथा शासन से अनुमति मिलने के बाद लाइटों लगाने का सुझाव दिया था। जिसके बाद मार्ग प्रकाश के लिए अब काम शुरू हो गया है। चिन्हित स्थानों पर पोल को गाड़ने के लिए पीपर को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीपर तैयार हो जाने पर बड़ी बड़ी पोल को पीपर के सहारे गाड़ दिया जाएगा। उसके बाद पथ प्रकाश को व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।