80 लाख से जगमगाएगा एनएच और रामलीला मैदान
Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। बहुत जल्द कस्बा के दस स्थानों पर हाई मास्ट लगाकर

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। बहुत जल्द कस्बा के दस स्थानों पर हाई मास्ट लगाकर रोशन किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका शासन की ओर से कस्बा के दस स्थान को चिन्हित कर कार्य शुरू कर दिया गया है। कस्बा के पथ को जगमगाने के लिए लगभग 80 लाख रुपये का खर्च आएगा।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान एलईडी लाइटों के ठीक से काम न करने के कारण इनके लगाए जाने के लिए तथा शासन से अनुमति मिलने के बाद लाइटों लगाने का सुझाव दिया था। जिसके बाद मार्ग प्रकाश के लिए अब काम शुरू हो गया है। चिन्हित स्थानों पर पोल को गाड़ने के लिए पीपर को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीपर तैयार हो जाने पर बड़ी बड़ी पोल को पीपर के सहारे गाड़ दिया जाएगा। उसके बाद पथ प्रकाश को व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।