सड़क पर जलजमाव से राहगीर परेशान
Ghazipur News - दिलदारनगर में हाल ही में हुई तेज बारिश के कारण कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है। रकसहा बाइपास रोड पर स्थिति बेहद खराब है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग सड़क की मरम्मत की...

दिलदारनगर। हाल ही में हुई तेज बारिश के कारण क्षेत्र की कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। खासकर रकसहा बाइपास रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के कारण दोपहिया वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत काफी समय से खराब है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। राम दयाल पासवान, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, मिथलेश यादव, रामनारायण गुप्ता, हरिनारायण शर्मा और रोहित शर्मा समेत अन्य नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




