कर्मनाशा के तटवर्ती गांव में पानी घुसने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी
Ghazipur News - गाजीपुर में तीन दिनों की बारिश के कारण कर्मनाशा नदी में बाढ़ आ गई है। तटवर्ती गांवों में पानी घुसने से पशुओं को चारा और फसल बर्बाद हो गया है। ग्रामीण नाव के माध्यम से आवागमन कर रहे हैं, जबकि प्रशासन...

गाजीपुर (जमानियां)। तीन दिनों से हुई बारिश के चलते कर्मनाशा नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। जिसके चलते तटवर्ती गांवों में बाढ़ की हालत के कारण पानी घुसने के चलते पशुओं को चारा एवं फसल बर्बाद हो गया। करमहरी गांव के आगे यूपी बिहार के कैमूर जनपद को जोड़ने वाली मार्ग पर पानी चढ़ने के ग्रामीणों को नांव के सहारे आवागमन कर रहे है। मौजूदा समय में वाहनों का आवाजाही बंद हो गया है। सिहानी, जबूरना मार्ग पर पानी चढ़ने से दोनों गांवों का संपर्क टूट गया है। केशरुआ गांव के मुख्य मार्ग पर पानी आ जाने से ग्रामीणों के सुविधा के लिए नांव चलाया जा रहा है।
ग्रामीणों की माने तो बाढ़ के पानी के कारण लगभग 200 एकड़ धान का फसल में पानी भर गया है। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने बताया कि प्रशासन ग्रामीणों की सुविधा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




