झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

गाजीपुर, संवाददाता। शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में बुधवार को झमाझम...

झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 31 July 2024 06:00 PM
हमें फॉलो करें

गाजीपुर, संवाददाता।
शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। वहीं शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। बारिश होने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए। धान की खेतों में पड़ रही दरार बारिश ने भर दी। वहीं बची हुई रोपनी में भी तेजी आई।

सावन माह शुरू होने के बाद तेज धूप और उसस से लोग परेशान थे। दो सोमवार सूखा ही बित गया। ऐसे में बुधवार को हुई बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो गया, जो घंटों तक लगा रहा। वहीं कीचड़ और फिसलन बढ़ गई, जिससे आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बुधवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला सुबह हवा के साथ कई क्षेत्र में बूंदाबादी हुई। फिर तेज धूप के साथ आकाश में बादलों का आना जाना लगा रहा। दोपहर में कहीं हल्की तो कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। इससे जगह-जगह जल भराव हो गया। खेत भी पानी से भर गए। किसानों ने अपने धान की फसल की रोपाई शुरू कर दी। अब तक जिले में करीब 150 मिली मीटर से ज्यादा बारिश हुई है। पीजी कालेज के कृषि वैज्ञनिक कपिल देव शर्मा ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार अबतक 150 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है। आगामी पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ मध्यम बारिस होने हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें