ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरसंचालकों को कार्यशाला में सिखाए गुर

संचालकों को कार्यशाला में सिखाए गुर

जिला पंचायत सभागार में बुधवार को  केंद्र संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 200 से ऊपर केंद्र संचालक प्रतिभाग किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ   वरिष्ठ प्रबंधक अवनीश...

संचालकों को कार्यशाला में सिखाए गुर
गाजीपुर।Wed, 12 Sep 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पंचायत सभागार में बुधवार को  केंद्र संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 200 से ऊपर केंद्र संचालक प्रतिभाग किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ   वरिष्ठ प्रबंधक अवनीश सिंह द्वारा किया गया। 
उन्होंने बताया कि समाज व देश के विकास में हमलोग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है।भारत सरकार व राज्य सरकार की अनेक योजनाओं का संचालन हो रहा है।  उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान एवं भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के बारे में विस्तृत जानकारी केंद्र संचालकों को दी। इस  अवसर पर निशांत शर्मा,नरेंद्र राय,शशिकांत तिवारी,बलवंत प्रसाद,अजीत राय,नीरज गुप्ता,सानंद उपाध्याय, सत्यपाल,तौफ़ीक,संजय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रबंधक शिवानन्द उपाध्याय एवं जिला प्रबंधक तौसीफ अहमद ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें