Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGhazipur Solution Day Addresses Public Issues at Police Stations

शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक करें निस्तारण

Ghazipur News - गाजीपुर में शनिवार को सभी थानों पर समाधान दिवस आयोजित किया गया। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद ने दुल्लहपुर थाने में लोगों की समस्याएं सुनीं और मातहतों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 28 Dec 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर। जिले में शनिवार को सभी थानों पर समाधान दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनीं गईं। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद ने दुल्लहपुर थाने में लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान मातहतों को निर्देश दिया कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। मौके पर संबंधित अधिकारी जाए और हकीकत के बारे में पूरी जानकारी लेकर समस्या का समाधान करें। दिलदारनगर थाने पर शनिवार को हुए समाधान दिवस पर राजस्व व अन्य विवाद सम्बन्धी आवेदन पत्र आए। सेवराई के उप जिलाधिकारी संजय यादव के समक्ष चार राजस्व शिकायतें आईं। जिसमें से तीन आवेदकों के दोनों पक्ष को तत्काल बुलाकर विवाद का निपटारा कराया गया। इसके बाद एक आवेदन को संबंधित विभाग के पास भेज कर जबाब आने के बाद निपटाने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर थाना के निरीक्षक अशोक मिश्रा, कानूनगो राकेश राय, लेखपाल उपेंद्र कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें