ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुरः चेकिंग के दौरान सिपाही को गिरा गिराकर पीटा, दरोगा को दौड़ाया, देखिये VIDEO

गाजीपुरः चेकिंग के दौरान सिपाही को गिरा गिराकर पीटा, दरोगा को दौड़ाया, देखिये VIDEO

नए ट्रैफिक चालान का नियम आने के बाद से सड़कों पर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गाजीपुर में आया है। यहां के सादात थाना क्षेत्र के मौधियां में गुरुवार की शाम वाहन चेकिंग...

गाजीपुरः चेकिंग के दौरान सिपाही को गिरा गिराकर पीटा, दरोगा को दौड़ाया, देखिये VIDEO
सादात (गाजीपुर) हिन्दुस्तान संवाद Thu, 19 Sep 2019 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

नए ट्रैफिक चालान का नियम आने के बाद से सड़कों पर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गाजीपुर में आया है। यहां के सादात थाना क्षेत्र के मौधियां में गुरुवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान पांच सौ रुपये फाइन लेने के बाद  भी चालान की रसीद नहीं देने पर लोगों ने दरोगा अौर सिपाही को घेर लिया। लोगों का आक्रोश देख दरोगा तो भाग निकला लेकिन सिपाही नहीं बच सका। लोगों ने सड़क पर भरे पानी में सिपाही को गिरा गिरा कर पीटा। मौके से भागे दरोगा की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची तो सिपाही की जान बची। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया है। 

बताया गया कि दरोगा आनंद भारती अौर सिपाही प्रमोद सिंह सादात के मौधियां में वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के जा रहे दो बाइक सवार युवकों को पुलिस ने रोका। चालान के नाम पर इनसे पांच सौ रुपये ले लिये। युवकों ने रुपये की रसीद मांगी तो पुलिस वालों ने नहीं दी। इस पर विवाद शुरू हो गया। इस पर सिपाही ने युवक को धक्का दे दिया। इससे ग्रामीण भड़क गए अौर सिपाही को दबोच कर पीटने लगे। इससे पहले कि लोग दरोगा पर भी टूट पड़ते वह सिपाही को छोड़कर भाग निकला। दरोगा के भागते ही लोग सिपाही को सड़क पर भरे पानी में ही गिरा गिरा कर पीटते रहे। सिपाही किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश करता रहा।

दरोगा की सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। थानाध्यक्ष रविन्द्र भूषण  मौर्य ने बताया कि एसआई व दीवान एक मामले की जांच में मौधियां गये थे। यहां पर संदिग्ध दिखने पर दो बाइक सवारों को चेकिंग के लिए रोकने पर ग्रामीणों संग गोलबंद होकर युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं, ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न कर रहे थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें