ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुर: तंबाकू निषेध दिवस पर हस्ताक्षर अभियान

गाजीपुर: तंबाकू निषेध दिवस पर हस्ताक्षर अभियान

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार को तंबाकू का प्रयोग न करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। पूर्वांचल विकास संस्थान की तरफ से कार्यकर्ताओं ने नगर के रायफल क्लब के गेट के बाहर बैनर लगाकर लोगों के...

गाजीपुर: तंबाकू निषेध दिवस पर हस्ताक्षर अभियान
Center,VaranasiWed, 31 May 2017 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार को तंबाकू का प्रयोग न करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। पूर्वांचल विकास संस्थान की तरफ से कार्यकर्ताओं ने नगर के रायफल क्लब के गेट के बाहर बैनर लगाकर लोगों के उस पर हस्ताक्षर कराए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में आगाह करते हुए इसके प्रयोग न करने पर बल दिया। संस्थान की तरफ से परवेज खां ने संस्थान द्वारा समाज में मिले रोग जो तंबाकू के सेवन से होते हैं, उसे समाप्त करने के लिए लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी दी। तंबाकू का सेवन करने वालों से हस्ताक्षर कराकर उनको जागरूक किया जा रहा है कि तंबाकू से उनको क्या हानि हो रही है। तंबाकू के सेवन से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। कैंसर तथा अन्य घातक बीमारियां व्यक्ति की जान भी ले लेती है। इसलिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हमको यह शपथ लेनी चाहिए कि हम किसी भी कीमत पर तंबाकू का प्रयोग नहीं करेंगे और दूसरों को भी तंबाकू का प्रयोग करने पर उनको जागरूक करते हुए रोकेंगे। इस मौके पूर्वांचल विकास संस्थान के स्वयंसेवी कार्यकर्ता जानशेर आलम, विवेक शर्मा, बाबू लाल बलवंत, उदय लाल, सूरज कुमार, अनिल, समिता देवी, जनक लाल, मनीष कुमार पांडेय आदि मौजूद थे। दुल्लहपुर संवाद के अनुसार क्षेत्र के सिखड़ी गांव मंे अनिता बृजलाल सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा उन्मूलन दिवस के मौके पर एक विचार गोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वक्ताओं ने नशे से होने वाली हानियों के सम्बन्ध मे व्यापक प्रकाश डालते हुए इससे दूर रहने तथा अच्छे संस्कार युक्त समाज के निर्माण में सहयोग का आह्वान किया। इस मौके पर पप्पू यादव, रामविलास यादव, राजीव यादव, देवेंद्र चौहान, कमलेश यादव, रमेश यादव, सोहन यादव, दशरथ यादव तिलकू यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजलाल यादव व संचालन गौरीशंकर पाण्डेय ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें