ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरआयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में पहले स्थान पर गाजीपुर

आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में पहले स्थान पर गाजीपुर

गाजीपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में पहला स्थान पर गाजीपुरआयुष्मान कार्ड बनाने...

आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में पहले स्थान पर गाजीपुर
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 22 May 2022 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 18 मई तक अभियान चलाया गया। इसमें गाजीपुर में पहला स्थान पर रहा है। वहीं जनपद में ब्लाक मुहम्मदाबाद प्रथम स्थान पर रहा। जबकि भांवरकोल दूसरे स्थान पर रहा।

एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चल रहे विशेष पखवाड़ा समाप्त हो गया। जनपद में 96243 परिवार का 46718 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। पखवाड़ा में गाजीपुर में प्रदेश में पहला स्थान पर है। वहीं ब्लॉकों की बात करें तो मुहम्मदाबाद 4227 कार्ड बनाकर जनपद में प्रथम स्थान पर है। भावर कोल 3751 कार्ड बना कर दूसरे स्थान पर और बाराचवर 3724 कार्ड बनाकर तीसरे स्थान पर रहा। उन्होने बताया कि चार ब्लॉकों के चिकित्साधिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

------------------

इन ब्लाकों में बने कार्ड

जनपद के सभी ब्लाकों में आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। इसमें मुहम्मदाबाद ब्लाक में 4227, भांवरकोल 3751, बाराचवर 3724, मनिहारी 3626, देवकली 3190, बिरनो 3179, जखनिया 3054, जमानियां 2948, कासिमाबाद 2896, मरदह 2651, गाजीपुर सदर 2645, सैदपुर 2525, करंडा 2309, भदौरा 2229, सादात 2157, रेवतीपुर में 1607 कार्ड बनाए गए है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें