ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुर:मांगों को लेकर राशनडीलरों ने दिया धरना

गाजीपुर:मांगों को लेकर राशनडीलरों ने दिया धरना

कोटेदारों ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय एफसीआई गोदाम रविवार को फेयर प्राइज शाप डीलर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अनिश्चित कालीन धरना दिया। अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी...

गाजीपुर:मांगों को लेकर राशनडीलरों ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 23 Sep 2018 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटेदारों ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय एफसीआई गोदाम रविवार को फेयर प्राइज शाप डीलर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अनिश्चित कालीन धरना दिया। अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

संगठन के प्रांतीय मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्ष अधिनियम 2013 अंतर्गत डोर स्टेप डिलेवरी लागू किये जाने सहित दो रुपये प्रति किलो कमीशन, 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने, ईसी एक्ट के तहत मुकदमा स्थगित किये जाने आदि पांच सूत्री मांगे पूर्ण होने तक धरना जारी रहेगा। अपने हक अधिकार व उत्पीड़न के खिलाफ लामबंद होकर सघर्ष करने कि आवश्यकता है। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह, अनिरुद्ध सिंह, चंद्रभान सिंह, मनजीत सिंह, गंगा जायसवाल, वीरेंद्र सिंह, केदार प्रधान, चंद्रिका, गोरख, गामा, प्रमोद सिंह, कैलाश, लालचन्द्र, गोविंद आदि मौजूद रहे।

जखनिया के ब्लॉक अध्यक्ष विजय जायसवाल ने बताया कि कोटेदार विगत कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर सरकार से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन कोई आश्वासन न मिलने से वे हड़ताल के लिए बाध्य हुए हैं। धरना के दौरान सुभाष गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, जगदीश यादव, विजय यादव, रामचंद्र पांडेय, नरेंद्र चौहान, काशी यादव, रामाधार यादव, प्रमोद जायसवाल, राकेश जायसवाल, मोनू यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें