Ghazipur Municipality Faces Objections to New Self-Assessment Tax System नए स्वकर प्रणाली पर सौ से ज्यादा लोगों ने दी आपत्ति, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGhazipur Municipality Faces Objections to New Self-Assessment Tax System

नए स्वकर प्रणाली पर सौ से ज्यादा लोगों ने दी आपत्ति

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। नगर पालिका गाजीपुर में नये स्वकर प्रणाली के जारी अधिसूचना पर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 29 Dec 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on
नए स्वकर प्रणाली पर सौ से ज्यादा लोगों ने दी आपत्ति

गाजीपुर, संवाददाता। नगर पालिका गाजीपुर में नये स्वकर प्रणाली के जारी अधिसूचना पर लोगों से आपत्ति मांगी गई थी। आपत्ति दर्ज के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा थी लेकिन 15 दिनों में महज तकरीबन 100 नगर वासियों ने ही अपनी आपत्ति दर्ज कराई। जबकि नए स्वकर का विरोध सपा, कांग्रेस, व्यापारी समेत कई समाजसेवियों ने किया था। अब जो भी आपत्ति आई है उसका नगर पालिका बोर्ड की बैठक में निस्तारण किया जाएगा। बोर्ड की बैठक में ही इसे लागू करने पर भी निर्णय लिया जाएगा।

जिले में तीन नगर पालिकाओं में सबसे ज्यादा वोटर नगर पालिका परिषद गाजीपुर में हैं। यहां 50586 पुरुष एवं 43732 महिला सहित कुल 94318 मतदाता हैं। इसके साथ ही 19 हजार करदाता हैं। नगर पालिका परिषद में वर्ष 2012 में जारी हुए स्वकर प्रणाली के बाद वर्ष 2022 में बोर्ड की बैठक में स्वकर के दरों में संशोधन कर तय दर 50 फीसदी ही गृह कर जमा किया जा रहा है। वहीं जो करदाता वर्ष 2012 में निर्धारित स्वकर के तय दर से टैक्स जमा कर चुके थे उनका संशोधन कर समायोजन करने की बात कही गई थी। इसी बीच नगर पालिका प्रशासन ने 13 दिसंबर को अधिसूचना जारी की। इसमें नगर पालिका परिषद गाजीपुर में कर में प्राविधित उपबन्धों के अधीन मासिक किराया दर एवं कलेक्टर द्वारा निर्धारित सर्किल दर के आधार पर वर्गवार, श्रेणीवार भवन, भूमि समूह के लिये प्रति इकाई क्षेत्रफल (वर्गफुट) के लिए न्यूनतम मासिक किराया दर निर्धारित किया गया था। इस पर 15 दिनों के अन्दर पंजीकृत डाक, आनलाइन और कार्यालय में आकर 27 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था। इस दौरान सपा, कांग्रेस, समाजसेवी विवेक सिंह 'शम्मी' के साथ व्यापार मंडल के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया था। विरोध के दौरान नगर वासियों ने वर्ष 2012 में ही पूरे नगर में स्वकर प्रणाली लागू होने, निर्धारित कर ज्यादा होने सहित पिछला कर का समायोजन करने संबंधित अपनी-अपनी आपत्ति नगर पालिका कार्यालय में दर्ज कराई। साथ ही अपना सुझाव भी प्रस्तुत किया। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने बताया कि नगर पालिका की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद से 100 से ऊपर आपत्ति आई है। नगरवासियों की ओर से मिली आपत्ति को आगामी दिनों में बोर्ड की बैठक आयोजित कर निस्ताण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।