ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

गाजीपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

कोतवाली क्षेत्र के घुस्का गांव में एक विवाहिता गुरूवार की सुबह घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झुलती मिली। घटना के कई घंटे बाद परिजनों ने पुलिस व विवाहिता के मायके को सूचना दिया।...

गाजीपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरThu, 08 Jun 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के घुस्का गांव में एक विवाहिता गुरूवार की सुबह घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झुलती मिली। घटना के कई घंटे बाद परिजनों ने पुलिस व विवाहिता के मायके को सूचना दिया। मौके पर पहंुची पुलिस जहा शव को कोतवाली ले आयी। वहीं मृतका के भाई ने ससुरालियों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। गांव में सुबह पांच बजे के आस पास अपने घर के कमरे में 25 वर्षीय अनीता सिंह पत्नी दीपक सिंह फांसी के फंदे पर लटकती पायी गयी। घटना के बाद लगभग आठ बजे परिजनों ने मृतक अनीता के घर वालों सहित कोतवाली को घटना की जानकारी दिया। तत्काल मौके पर पहुंचे एसआई ने शव को कब्जे लेकर कोतवाली ले आये। वहीं घटना की जानकारी पर रोते बिलखते थाना कोतवाली पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों को घटना का जिम्मेदार बताया। मृतका के भाई अवधेश सिंह ने बताया की आये दिन मेरी बहन के साथ मारपीट व धन की मांग की जाती थी। विगत 6 दिन पहले भी मेरी बहन को ससुरालियों ने काफी मारा पीटा था। जिसकी पंचायत हुयी थी और जब मैं पंचायत में पहंुचा तो मेरी बहन के देवर धीरज व संतोष मुझे मारने के लिए दौड़ा लिया। किसी तरह भाग पर जान बचायी। मृतका के भाई ने पति दीपक सिंह, ससुर बब्बन सिंह, सास लालमुनी देवी, मामा छांगुर सहित दो ननद को खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कहा की घटना की जानकारी कई घंटा बाद दी गयी। उनके पहुंचने से पहले ससुराल वाले शव को लेकर कहीं जा रहे थे। गांव नरहर कला थाना सैयदराजा जिला चंदौली निवासी अनिता सिंह का विवाह स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव घुस्का निवासी दीपक सिंह से 6 मई 2013 को विवाह हुआ था। एसओ धर्मवीर सिंह ने बताया की घटना की नामजद तहरीर मिल चूकी है। जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें