Ghazipur Hosts Artistic Poetry Evening with Renowned Poets काव्य संध्या में प्रस्तुत की कविताएं , Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGhazipur Hosts Artistic Poetry Evening with Renowned Poets

काव्य संध्या में प्रस्तुत की कविताएं

Ghazipur News - गाजीपुर में वरिष्ठ कवि दिनेश चंद शर्मा के घर पर सरस काव्य संध्या का आयोजन हुआ। कवयित्री प्रीतम कुशवाहा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. विजय कुमार मधुरेश और अन्य कवियों ने अपनी रचनाएं पेश कीं, जिन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 3 Dec 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on
काव्य संध्या में प्रस्तुत की कविताएं

गाजीपुर। तुलसी सागर मोहल्ले में स्थित वरिष्ठ कवि दिनेश चंद शर्मा के आवास पर सरस काव्य संध्या का आयोजन हुआ। शुभारंभ कवयित्री प्रीतम कुशवाहा के वाणी वंदना से हुआ। हास्य व्यंग्य के वरिष्ठ कवि डॉक्टर विजय कुमार मधुरेश ने मुक्तक मेरे एहसास है बहते हुए पानी की तरह, आप पत्थर की तरह बात को फेंका ना करें..प्रस्तुत करके श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कवि दिनेश चंद शर्मा ने देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों के संदर्भ में 26 जनवरी का इतिहास कागज के टुकड़ों पर नहीं कुछ तथा कथित लोगों की कहानी रही...रचना सुनाकर तालियां बटोरी। कामेश्वर द्विवेदी ने कविता है यह लाजिम जिधर है डगर प्रेम की, उस डगर से इधर ना उधर जाइए। बस यही खूबसूरत हो पैगाम अब, नेक इंसान बन के निखर जाइए...प्रस्तुत करके कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। मौके पर श्रोताओं में सौरभ राय, राजेश चंद्र शर्मा, रानी राय, नेहा शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।