ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुर: पितृ विसर्जन पर पितरों के लिए हुआ तर्पण

गाजीपुर: पितृ विसर्जन पर पितरों के लिए हुआ तर्पण

पितृविसर्जन पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने पितरों को पिंडदान कर तर्पण किया। पितरों के प्रति श्रद्धा-भाव व्यक्त करते हुए उनके लिये स्वर्ग प्राप्ति की कामना की गयी। बड़ी तादात में श्रद्धालु गंगा के...

गाजीपुर: पितृ विसर्जन पर पितरों के लिए हुआ तर्पण
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 19 Sep 2017 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

पितृविसर्जन पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने पितरों को पिंडदान कर तर्पण किया। पितरों के प्रति श्रद्धा-भाव व्यक्त करते हुए उनके लिये स्वर्ग प्राप्ति की कामना की गयी। बड़ी तादात में श्रद्धालु गंगा के विभिन्न घाटों पर एकत्रित होकर पूजन-अर्चन का कार्य किये। इसके उपरांत ब्राह्मणों व दरिद्र नारायणों को दान कर उन्हें भोजन भी कराया। वैसे तो हर समय अपने पूर्वजों को याद किया जा सकता है, लेकिन पितृपक्ष में पितरों को याद करना विशेष फलदाई माना जाता है। पितरों के प्रति श्रद्धाभाव प्रकट करने का समय पितृपक्ष कहलाता है। मान्यतानुसार अगर किसी परिवार के पितर खुश हैं, तो उस परिवार की सुख समृद्धि बनी रहती है। अगर पितर नाराज हो जाते हैं, तो लोगों को कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इस पक्ष में लोग पिंडदान और तर्पण कर ईश्वर से पितरों के लिये स्वर्ग की कामना करते हैं। लोग श्राद्ध कर पितृ ऋण से मुक्ति पा लेते हैं। हालांकि इस बार पितृ विसर्जन बीस सितम्बर को भी मनाया जायेगा। लेकिन अधिकांश लोग मंगलवार को ही पिण्डदान किये। ब्राह्मणों के अनुसार इस बार पितृविसर्जन मंगलवार से बुधवार के पूर्वाह्न तक रहेगा। इसलिए दोनों ही दिन पिंडदान किया जायेगा। नगर के ददरीघाट, बड़ा महादेवा, नवापुरा घाट, कलक्टर घाट, स्टीमर घाट सहित सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें