ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुर: गंगा घाटों पर आधी रात से स्नान, पुण्य योग में लगाएंगे डुबकी

गाजीपुर: गंगा घाटों पर आधी रात से स्नान, पुण्य योग में लगाएंगे डुबकी

सूर्य की उपासना का महापर्व यानि मकर संक्रांति 15 जनवरी बुधवार को हर्षोल्लास से मनेगा। शहर से लेकर देहात तक अलग-अलग आयोजनों में खिचड़ी भोज किया जाएगा। जिले के प्रमुख गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला...

गाजीपुर: गंगा घाटों पर आधी रात से स्नान,  पुण्य योग में लगाएंगे डुबकी
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 14 Jan 2020 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सूर्य की उपासना का महापर्व यानि मकर संक्रांति 15 जनवरी बुधवार को हर्षोल्लास से मनेगा। शहर से लेकर देहात तक अलग-अलग आयोजनों में खिचड़ी भोज किया जाएगा। जिले के प्रमुख गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा और सर्वाधिक लोग भोर में ही स्नान करेंगे। पुख्ता इंतजाम और कड़ी सुरक्षा के बीच गंगा घाटों पर लोग स्नान कर सकेंगे। जिले के प्रमुख क्षेत्रों और मंदिरों में थानों से फोर्स तैनात किया जाएगा। गंगा घाटों पर मंगलवार रात से ही लोगों की भीड़ जुट गई और देर रात से स्नान भी शुरू हो गया। वहीं मंदिरों में सुबह मंगला आरती के बाद झांकी दर्शन संग पूजा पाठ होगा।ददरीघाट, नवापुरा घाट, महादेवा घाट समेत प्रमुख घाटों पर स्नान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।मकर संक्रांति पर्व के रंग में लहुरीकाशी डूब चुकी है और बाजारों में हर ओर संक्रांति का माहौल दिख रहा है। कहीं बाजार में तिल-गुड़ और इससे बने पकवान की दुकानें सज गई हैं तो कही चूड़ा-लहिया की खरीदारी। मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ की सोंधी खुशबू से बाजार गुलजार है। वहीं पतंगों के खरीदार बच्चों से लेकर बड़ों तक नजर आए। इस बार सूर्य शोभन योग में मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस योग में सूर्य का राशि परिवर्तन बेहद फलदायी होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें