ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुर: मां चंडीधाम में जुट रही भक्तों की भारी भीड़

गाजीपुर: मां चंडीधाम में जुट रही भक्तों की भारी भीड़

जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर उत्तर भैसही नदी व तमसा नदी के बीचो-बीच स्थित मां चंडी धाम शक्तिपीठ इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मां चंडी धाम पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही...

गाजीपुर: मां चंडीधाम में जुट रही भक्तों की भारी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 14 Oct 2018 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर उत्तर भैसही नदी व तमसा नदी के बीचो-बीच स्थित मां चंडी धाम शक्तिपीठ इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मां चंडी धाम पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

हर नवरात्र में इस मंदिर का महात्म्य काफी बढ़ जाता है। इस पावन पर्व पर इस स्थान पर कई प्रदेश से लोग आते हैं। और माता का दर्शन-पूजन कर निहाल होते हैं। भक्तों की मन्नतें पूरी होने के चलते यहां दर्शन-पूजन का क्रम काफी बढ़ गया है। मां चंडी का प्राकट्य लगभग पांच सौ वर्ष प्राचीन है। आपरूपी जमीन से प्राकट्य व रक्त मज्जा से परे कंकाल रूप में उद्धव है। यहां हर वर्ष चैत माह की रामनवमी पर भव्य मेले का आयोजन होता है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि उनका तीन रूप है। शाकुंभरी, शताक्षी व मनसा। यह प्रतिदिन तीनों रूप धारण करती हैं। इस मंदिर के आसपास अन्य कई और देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। इसलिए यह मंदिर आकर्षण का केंद्र बिंदु भी बना हुआ है। बहुमूल्य कलाकृति वर्ष 1996 में पुरातत्व सर्वेक्षण के अनुसार यह प्रतिमा काफी प्राचीन है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें