ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुर: 1.99 लाख हेक्टेयर में रबी की फसल का लक्ष्य

गाजीपुर: 1.99 लाख हेक्टेयर में रबी की फसल का लक्ष्य

कृषि विभाग को रबी की फसल बुआई का रकवा तय कर लिया है। जिले में 1 लाख 99 हजार हेक्टेयर रबी की बुआई होगी। रबी की फसल में गेंहू, जौ, मक्का, तोरिया, राई/सरसों, अलसी, चना, अरहर, मसूर, मटर की फसलें शामिल...

गाजीपुर: 1.99 लाख हेक्टेयर में रबी की फसल का लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 07 Oct 2018 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि विभाग को रबी की फसल बुआई का रकवा तय कर लिया है। जिले में 1 लाख 99 हजार हेक्टेयर रबी की बुआई होगी। रबी की फसल में गेंहू, जौ, मक्का, तोरिया, राई/सरसों, अलसी, चना, अरहर, मसूर, मटर की फसलें शामिल हैं।फसलों का बीज राजकीय कृषि निवेश केंद्र व पीसीएफ पर उपलब्ध करा दी जाएगी। 15 अक्टूबर से बीजों का वितरण किसानों को किया जाएगा।

हालात के साथ जिले का मौसम अनुकूल रहा तो 10 अक्टूबर से रबी की बुआई शुरु हो जाएगी। जिले में रबी की बुआई का रकबा 1 लाख 99 हजार हेक्टेयर है। किसान बीज खरीदने के लिए अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक की फोटो कापी ले जाकर बीज प्राप्त कर सकते है। बीज प्राप्त करते समय किसान को बीज का पूरा मूल्य भुगतान करना होगा। किसान अपना पंजीकरण यूपीएग्रीकल्चरडाटकाम पर करा सकता है। जिला कृषि अधिकारी मृत्युन्जय सिंह ने बताया कि रबी की फसल के लिए बीज व खाद की उपलब्धता है। जो किसाना बीज व खाद लेना चाहे। राजकीय कृषि निवेश केंद्र व पीसीएफ से ले सकते है।

-----------

रबी फसल का लक्ष्य हेक्टेयर में

गेंहू 166.21 हेक्टेयर

जौ 6.92 हेक्टेयर

मक्का .005 हेक्टेयर

तोरिया .917 हेक्टेयर

राई/सरसो .45 हेक्टेयर

अलसी .011 हेक्टेयर

चना 4.26 हेक्टेयर

अरहर 5.38 हेक्टेयर

मसूर 11.33 हेक्टेयर

मटर 3.93 हेक्टेयर

---------------------------

फसल के लिए खाद का लक्ष्य मीट्रिक टन में

यूरिया 29883 एमटी

डीएपी 19389 एमटी

एनपीके 2817 एमटी

एनओपी 1389 एमटी

एसएसपी 1960 एमटी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें