ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरगाजीपुर: ताड़ीघाट रेलवे लाइन के लिए जमीन का सर्वे शुरू

गाजीपुर: ताड़ीघाट रेलवे लाइन के लिए जमीन का सर्वे शुरू

बहुप्रतीक्षित ताड़ीघाट से मऊ तक बनने वाली रेलवे लाइन के लिए जमीन के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में जमानियां तहसील के दो तथा सदर तहसील क्षेत्र के एक गांव को लिया गया है। जिसमें रेलवे के...

गाजीपुर: ताड़ीघाट रेलवे लाइन के लिए जमीन का सर्वे शुरू
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 08 Jul 2017 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुप्रतीक्षित ताड़ीघाट से मऊ तक बनने वाली रेलवे लाइन के लिए जमीन के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में जमानियां तहसील के दो तथा सदर तहसील क्षेत्र के एक गांव को लिया गया है। जिसमें रेलवे के कर्मचारियों और तहसीलों के लेखपालों के द्वारा जमीन की नापजोख शुरू हो गयी है। स्थानीय सांसद व रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन से मऊ तक दोहरी रेलवे लाइन बिछाई जानी है। 18 सौ करोड़ की लागत से बनने वाली इस रेलवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते वर्ष 14 नवंबर को किया था। रेलवे लाइन के लिए गंगा में रेल कम रोड ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था रेल विकास निगम लिमिटेड ने गंगा में तीन पिलरों का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा कर लिया है। बीते दिनों रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों के जमानियां तहसील के गंगा किनारे वाले दो गांव गंग बरार चक मेदिनीपुर व मेदिनीपुर मुस्तहाकम तथा सदर तहसील क्षेत्र के रौजा शाह बरखुदार गांवों का नाम चिन्हित करने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिया था। जिस पर अधिकारियों ने उन गांवों के नक्शा उपलब्ध करा दिया। अब इन गांवों में रेलवे लाइन बनाने के लिए रेलवे के कर्मचारी तथा जमानियां व सदर तहसील के लेखपाल जमीन की नाप जोख कर रहे हैं। जमीन की नापजोख करने के बाद लेखपाल अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन के अधिकारियों को देंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आनन्द कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने तीन गांवों के बारे में जानकारी मांगी थी। जिसके चलते उन गांवों का नक्शा उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा दोनों तहसीलों के लेखपाल रेलवे के कर्मचारियों के साथ जमीन की नापजोख कर रहे हैं। इसके बाद जमीन का अधिग्रहण करने के बाद उन गांवों में रेलवे लाइन बनाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें