नि:शुल्क तिलहन बीज के लिये करें आवेदन
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार की ओर से दलहनी और तिलहनी फसलों का

गाजीपुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार की ओर से दलहनी और तिलहनी फसलों का बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट एवं प्रसार कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस योजना के तहत चना, मटर, मसूर, एवं सरसों फसल का बीज मिनीकिट किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। पंजीकृत कृषक 25 सितम्बर तक दर्शन-2 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चना, मटर, और मसूर में से किसी एक फसल के लिए मिनीकिट का आवेदन किया जा सकेगा। सरसों का मिनीकिट एक किसान को केवल एक ही मिलेगा।
आवेदनकर्ता किसान के पास कृषि योग्य भूमि होना अनिवार्य हैं। विकास खण्डवार निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भंडारों से बीज मिनीकिट वितरित किए जाएगें। किसान से अपील किया कि जो किसान रवी सीजन में चना, मटर, मसूर तथा सरसों की खेती करना चाहते हैं, वे निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




